जडेजा-अश्विन बेस्ट, तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर्ड
42 साल बाद यह पहला मौका है जब दो भारतीय गेंदबाजों ने आईसीसी रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। जडेजा के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कुल मिलाकर 66 अंक दिलवाए और अब वह अश्विन से सिर्फ आठ अंक पीछे हैं। अश्विन 887 अंक के साथ पहले और जडेजा 879 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
•Dec 22, 2016 / 07:35 am•


नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ रवींद्र जडेजा 10 विकेट चटकाकर ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही भारत ने अपना 42 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
42 साल बाद यह पहला मौका है जब दो भारतीय गेंदबाजों ने आईसीसी रैंकिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। जडेजा के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें कुल मिलाकर 66 अंक दिलवाए और अब वह अश्विन से सिर्फ आठ अंक पीछे हैं। अश्विन 887 अंक के साथ पहले और जडेजा 879 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब पहले दोनों स्थानों पर भारतीय गेंदबाज़ काबिज हुए हैं। इससे पहले 1974 में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी और लेगस्पिनर भगवत चंद्रशेखर को पहली और दूसरी रैंकिंग हासिल हुई थी।
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में सात विकेट लेकर जडेजा ने टेस्ट करियर में पहली बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया।इन 10 विकेटों सहित जडेजा ने सीरीज़ में कुल 26 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर अश्विन ने 28 विपक्षी खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाने में सफल हुए।
अपने इस शानदार प्रदर्शन से जडेजा को आईसीसी की ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी फायदा मिला है। अश्विन जहां यहां शीर्ष पर डटे हुए हैं वहीं जडेजा एक स्थान ऊपर चढ़कर करियर बेस्ट तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Hindi News / जडेजा-अश्विन बेस्ट, तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर्ड