scriptअंजिक्या रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले | Ajinkya Rahane overtakes Virat Kohli in Test Ranking | Patrika News

अंजिक्या रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले

वनडे और टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए

Jul 20, 2016 / 12:12 am

कमल राजपूत

Virat-Rahane

Virat-Rahane

दुबई। वनडे और टी 20 के नंबर वन बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। मंगलवार को जारी हुई रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम के उप कप्तान अंजिक्या रहाणे से पीछे रह गए। रैंकिंग में विराट को 14वां स्थान मिला है जबकि रहाणे उनसे दो पायदान ऊपर है।

विजय-पुजारा टॉप-20 बल्लेबाजों में शामिल
रहाणे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज है। इनके अलावा दो और भ्भारतीय बल्लेबाज टॉप-20 बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाने में कामयाब हो पाए है। इनमें मुरली विजय 18वें स्थान पर हैं तो उनके ठीक पीछे चेतेश्वर पुजारा 19वें पायदान पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों के पास आगामी वेस्टइंडीज सीरीज में अपनी रैंकिंग को सुधारने का बेहतरीन मौका है।

स्टीवन स्मिथ नंबर वन पॉजीशन पर काबिज
इसके अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ के दौरान भी इस टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हो सकता है, क्योंकि टॉप-10 में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीरीज़ में खेलते नजऱ आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ नंबर-1 स्थान पर काबिज़ हैं, जबकि एडम वोजेस छठे और डेविड वॉर्नर आठवें पायदान पर हैं। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ टॉप-10 में जगह बनाने में क़ामयाब रहे हैं, मैथ्यूज़ 765 अंको के साथ नंबर-10 पर हैं।

मिस्बाह ने बनाई टॉप-10 में जगह
दक्षिण अफ्फ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स इस सूची में 5वें पायदान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ युनिस ख़ान भी एडम वोजेस के साथ साथ छठे नंबर हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान मिस्बाह-उल-हक टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हो गए है। मिस्बाह ने 786 अंको के साथ रैंकिंग में 9वां स्थान हासिल किया है।

Hindi News / अंजिक्या रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले

ट्रेंडिंग वीडियो