scriptमेसी के संन्यास के बाद Twitter यूजर्स ने अफरीदी से पूछा- कब जाओगे ? | After Messi's retirement twitter users asks shahid afridi when will you go | Patrika News

मेसी के संन्यास के बाद Twitter यूजर्स ने अफरीदी से पूछा- कब जाओगे ?

सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स ने फुटबॉलर मेसी के जरिए पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को निशाने पर लिया है

Jun 27, 2016 / 08:59 pm

कमल राजपूत

messi

messi

नई दिल्‍ली। कोपा अमरीका कप में मिली हार के बाद अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया लेकिन उनका संन्यास पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। मेसी के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर अफरीदी भी ट्रेंड करने लगे। अब आप यह सोच रहे होंगे कि मेसी के संन्यास का अफरीदी से क्या कनेक्शन है।

दरअसल ट्विटर यूजर्स ने मेसी के जरिए पाकिस्तानी ऑलराउंडर अफरीदी को निशाने पर लिया और उनका मजाक उड़ाते हुए उनसे पूछा कि वे टी-20 क्रिकेट से कब संन्‍यास लेंगे। अर्जेंटीना को कोपा कप का खिताब नहीं दिला पाने की वजह से मेसी ने संन्‍यास की घोषणा की थी। यानी एक तरह से उन्‍होंने हार की जिम्‍मेदारी उठाते हुए यह कदम उठाया है। उधर, अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में हालिया वक्‍त में पाकिस्‍तान टीम को अफरीदी की कप्तानी में कई बार हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन अफरीदी ने शायद ही कभी अफसोस जताया हो।

कई मौकों पर तो संन्‍यास की घोषणा करने के बाद भी वे अपने बयान से पलट गए। इसी के मद्देनजर ट्विटर यूजर्स ने उनसे एक बार फिर पूछना शुरू किया कि वह कब संन्‍यास लेंगे। बता दें कि अफरीदी टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट से अभी तक संन्यास नहीं लिया है।

अफरीदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, रपोर्टर ने जब मेसी से पूछा कि क्‍या वह संन्‍यास के अपने फैसले के बारे में फिर से विचार करेंगे तो मेसी ने कहा कि वह शाहिद अफरीदी नहीं हैं।




https://twitter.com/hashtag/Messi?src=hash



https://twitter.com/hashtag/LionelMessi?src=hash


Hindi News / मेसी के संन्यास के बाद Twitter यूजर्स ने अफरीदी से पूछा- कब जाओगे ?

ट्रेंडिंग वीडियो