scriptएडम वोग्स ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड | Adam Voges breaks record of Sachin Tendulkar and Sir Don Bradman | Patrika News

एडम वोग्स ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और सर डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Feb 13, 2016 / 07:09 pm

कमल राजपूत

Adam Voges

Adam Voges

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमेन का नाम बड़े फर्क के साथ लिया जाता है। अगर कोई क्रिकेटर इन दोनों महान खिलाडिय़ों को टक्कर दे तो वो वाकई में काबिलेतरफ है। जी हां आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोग्स ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है।

वोग्स ने तोड़ा सचिन के ज्यादा रन का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के एडम वोग्स ने बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। वोग्स न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही टेस्ट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वोग्स ने बिना आउट पिछली तीन पारियों 551(269,106,176) रन बनाए है। जबकि सचिन ने 2004 में आउट बिना 497 (241,60,194,2) रन बनाए थे।

औसत में ब्रेडमेन से आगे निकले वोग्स
इसके अलावा वोग्स ने अपने देश के स्टार खिलाड़ी डॉन ब्रेडमेन का भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है। टेस्ट मैचों में इस समय एडम वोग्स का टेस्ट औसत 100.33 है, जो कि ब्रैडमैन के ऐतिहासिक 99.94 से ज्यादा है। वोग्स ने अपने करियर की 19 पारियों में ने अभी तक 1204 रन बना है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए है। ऐसा माना जाता था कि टेस्ट मैंचों ब्रैडमैन के औसत को शायद ही कोई बल्लेबाज थोड़ पाए लेकिन वोग्स ने यह अदभुत कारनामा कर दिखाया। चाहे एक दिन के लिए ही सही लेकिन वोग्स ने ब्रेडमेन का पीछे छोड तो दिया।

Hindi News / एडम वोग्स ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रेडमेन का रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो