अमीरों में फिर अव्वल बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग 8वें सबसे अमीर
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 87.4
अरब डॉलर की दौलत के साथ फिर से दुनिया के सबसे
अमीर शख्स बन गए हैं
न्यूयॉर्क। आईटी की दुनिया के बादशाह और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स 87.4 अरब डॉलर (करीब 5.9 लाख करोड़ रुपए) की दौलत के साथ फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।
अमीरों की संपत्ति पर वेल्थ-एक्स कंपनी ने नई सूची जारी की। इसमें दूसरे स्थान पर इंडीटेक्स फैशन ग्रुप के अमाचिओ ओर्टेगा (4.5 लाख करोड़ रुपए) और तीसरे नंबर पर ब्रेकशिरे हथवे के वॉरेन बफेट (4.1 लाख करोड़ रुपए) हैं।
शीर्ष-10 रईसों की सूची में अमेजन के जैफ बेजॉस (3.8 लाख करोड़ रुपए) चौथे, कोच इंडस्ट्रीज के डेविड कोच (3.2 लाख करोड़ रुपए) पांचवें, कोच इंडस्ट्रीज के चार्ल्स कोच (3.1 लाख करोड़ रुपए) छठे, ओरेकल के लैरी एलिसन (3.0 लाख करोड़ रुपए) सातवें, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग (2.9 लाख करोड़ रुपए) आठवें, ब्लूमबर्ग ग्रुप के माइकल ब्लूमबर्ग (2.8 लाख करोड़ रुपए) नौवें और आईकेईए के इनग्वर कम्पर्ड (2.6 लाख करोड़ रुपए) दसवें नंबर पर हैं।
Hindi News / Business / Corporate / अमीरों में फिर अव्वल बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग 8वें सबसे अमीर