scriptअब जेट एयरवेज में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा | jet airways provide free wi fi for the passengers | Patrika News
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

अब जेट एयरवेज में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

जेट एयरवेज अपने ग्राहकों के लिए उड़ान के दौरान नई पीढ़ी की वायरलेस स्ट्रीमिग सेवा की करेगी शुरुआत

Feb 02, 2016 / 11:23 am

Abhishek Tiwari

jet airways

jet airways

नई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने ग्राहकों के लिए विमान के अंदर उड़ान के दौरान नई पीढ़ी की वायरलेस स्ट्रीमिग सेवा (आईएफई) की शुरुआत करने जा रही है। कंपनी ने इसकी घोषणा सोमवार को की।

एयरलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वाणिज्य, गुरंग शेट्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें विश्वास है कि हमारी यह ग्राहक केंद्रित पहल उन्हें सबसे बेहतर और अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम मनोरंजन और संचार विकल्प मुहैया कराएगा और इस उद्योग में नया मानक स्थापित करेगा।

आईएफई की मदद से यात्रियों के वाईफाई युक्त डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि पर वीडियो, ऑडियो इत्यादि सामग्रियां सीधे मुहैया कराई जाएंगी। इसकी शुरुआत 2016 की दूसरी तिमाही से होगी। इसको लगाने के लिए जेट एयरवेज ने ग्लोबल ईगल एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है।

Hindi News / Business / Corporate / अब जेट एयरवेज में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो