scriptकंप्यूटर सिस्टम हैक करें और पाएं 1 करोड़ रूपए का इनाम! | US pentagon invites hackers to hack its websites | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

कंप्यूटर सिस्टम हैक करें और पाएं 1 करोड़ रूपए का इनाम!

इनाम के साथ-साथ बेस्ट हैकर्स को व्हाइट हैट हैकर्स की जॉब भी मिलेगी

Apr 03, 2016 / 01:55 pm

Anil Kumar

pentagon websites hack

pentagon websites hack

नई दिल्ली। अमरीका के सबसे सुरक्षित और संवेदनशील प्रतिष्ठानों को बचाने के लिए हैकर्स का सहारा लिया जा रहा है। इसके लिए वहां के रक्षा विभाग पेंटागन ने हैकर्स को उनका सिस्टम हैक करने पर 1.5 लाख डॉलर यानी 1 करोड़ रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा बेस्ट हैकर्स को जॉब भी दी जाएगी।

हैक दी पेंटागन प्रोग्राम किया शुरू
अमरीकी सरकार ने पेंटागन के सुरक्षा सिस्टम में खामियां निकालने के लिए न्यौता दिया है। इसके लिए सरकार ने हैक दी पेंटागन नाम से प्रोग्राम चलाया है। 18 अप्रैल से 12 मई के बीच तक चलने वाले इस प्रोग्राम के तहत दुनिया के नामचीन हैकर्स को कोशिश करने के लिए कहा गया है। इस प्रतियोगिता में केवल वो ही लोग हिस्सा ले सकते हैं जिनके पास यूएस सोशल सिक्योरिटी सिस्टम हो। इसके अलावा वो लोग अमरीका में काम करने योग्य भी हों।



दुनिया का सबसे मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम
पेंटागन के सिक्योरिटी सिस्टम को दुनिया कासबसे सिक्योर सिस्टम माना जाता है। अमरीका के रक्षा सचिव कार्टर ने कहा है कि यह साइबर सिक्योरिटी विभाग का एक इनीश्शिएटिव है तथा बेहद इनोवेटिव है। उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से उन हैकर्स को आमंत्रित किया जाता है जो दुनिया के सबसे सिक्योर सिस्टम को तोडऩा चाहते हैं। इससे हमें हमारी खामियों को पता चलेगा तथा उन्हें ठीक हम और अधिक मजबूत होंगे।

बेस्ट हैकर्स को मिलेगी जॉब
पेंटागन के सिक्योरिटी सिस्टम को हैक करने वाले हैकर्स को न सिर्फ 1 करोड़ रूपए का इनाम दिया जाएगा बल्कि बेस्ट हैकर्स को व्हाइट हैट हैकर्स यानी कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ के तौर पर जॉब भी दी जाएगी।

Hindi News / Gadgets / Computer / कंप्यूटर सिस्टम हैक करें और पाएं 1 करोड़ रूपए का इनाम!

ट्रेंडिंग वीडियो