scriptआपके कंप्यूटर में चल रहा इंटरनेट ऎसे लें स्मार्टफोन में काम | Tips to Use Computer Internet in Mobile phone | Patrika News
कम्‍प्‍यूटर

आपके कंप्यूटर में चल रहा इंटरनेट ऎसे लें स्मार्टफोन में काम

ये आसान टिप्स अपनाकर आप अपने कंप्यूटर में चल रहे इंटरनेट को स्मार्टफोन में भी ले सकते हैं काम

Aug 10, 2015 / 12:56 pm

Anil Kumar

computer internet in mobile phone

computer internet in mobile phone

नई दिल्ली। कई बार ऎसा होता है कि ध्यान नहीं रहने पर स्मार्टफोन में इंटरनेट खत्म हो जाता हैं और आपको इसकी सख्त जरूरत होती है। ऎसे में यदि आपके कंप्यूटर में इंटरनेट है तो आप इसे अपने स्मार्टफोन में काम में ले सकते हैं। इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान से टिप्स जिन्हें अपनाकर आप कर सकते हैं ये काम। तो जानिए…




1. सबसे पहले यूएसबी मेल और माइक्रायूएसबी मेल लें।

2. इसके बाद स्मार्टफोन और कंप्यूटर को यूएसबी के तहत कनेक्ट करें।



3. इसके बाद स्मार्टफोन के सेटिंग मीनू में जाएं। यहां वायलैस और नेटवर्क के नीचे दिखने वाले “मोर” ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपको “यूएसबी इंटरनेट” ऑप्शन दिखाई देगा। इसके एडजेक्सेंट बॉक्स पर क्लिक करें।




5. इसके बाद “सलेक्ट पीसी सिस्टम” ओपन होगा जिसमें ड्रॉप डाउन करके आप अपने कंप्यूटर में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे- विंडोज एक्सपी) को सलेक्ट करें।

6. जैसे ही आप अपने अपने कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो स्क्रीन पर “नेक्सट” ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर टेप करें।




7. इसके बाद स्क्रीन पर कुछ निर्देश आते हैं जिन्हें फोलो करते जाएं। यदि कोई निर्देश नहीं आए तो अपने विंडोज कंप्यूटर पर नेटवर्क कनेक्शंस ओपन करें। इसके बाद जिस कनेक्शन को आप शेयर करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज में जाएं। यहां दिखाई देने वाले शेयर टेप पर क्लिक करें तथा “अलाउ अदर नेटवर्क यूजर्स टू कनेक्ट थ्रू दिस कंप्यूटर्स इंटरनेट कनेक्शन” को सलेक्ट करें।

8. इसके बाद “डन” टेप पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर इंटरनेट चालू हो जाएगा।

नोट: हालांकि यूएसबी इंटरनेट फीचर कई एंड्रॉयड स्माटफोन्स में नहीं आता। जिन हेंडसेट्स में यह फीचर नहीं आता है उनमें इस तरीके से इंटरनेट नहीं चलाय जा सकता।

Hindi News / Gadgets / Computer / आपके कंप्यूटर में चल रहा इंटरनेट ऎसे लें स्मार्टफोन में काम

ट्रेंडिंग वीडियो