छिंदवाड़ा. कटनी का 500 करोड़ का हवाला कांड उजागर करने वाले और आक्रमक कार्यशैली के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहने वाले एसपी गौरव तिवारी के निशाने पर अब छिंदवाड़ा का माफिया होगा। उन्होंने कमान सम्भालते ही साफ कर दिया है कि अपराध पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है।
पत्रिका से चर्चा में उन्होंने बताया कि कटनी के माहौल से उनका मनोबल ही बढ़ा है। वे ट्रांसफर को रूटीन मानते हैं और अपने काम करने का तरीका नहीं बदलेंगे। एक अन्य सवाल पर एसपी तिवारी ने कहा कि वे कभी भी राजनीतिक दबाव में काम नहीं करते।
हवाला कांड की कर रहे थे जांच
कटनी के चर्चित 500 करोड़ रुपए के हवाला कांड की जांच कर रहे एसपी गौरव तिवारी का 9 जनवरी को राज्य शासन ने तबादला छिंदवाड़ा कर दिया था। इसके बाद उन्हें हैदराबाद प्रशिक्षण में जाना पड़ा और रविवार 15 जनवरी को उन्होंने छिंदवाड़ा में आमद दे दी।
रूटीन प्रक्रिया है ट्रांसफर
छिंदवाड़ा में एसपी गौरव तिवारी ने दोपहर के वक्त चार्ज लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने मीडिया से चर्चा में स्थानांतरण को रूटीन बताया। ट्रांसफर पर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा। राजनीतिक दबाव पर ट्रांसफर की बात पर गौरव तिवारी ने कहा वरिष्ठ अधिकारी ही बता सकते हैं। मैं ट्रांसफर को रूटीन मानता हूं।
पुलिस तक आने में डरे न नागरिक
गौरव तिवारी 2010 के आईपीएस अधिकारी है। साल 2013 में बालाघाट एसपी रहे। साल 2016 में कटनी एसपी बनकर पहुंचे। महज छह माह बाद कटनी से गौरव तिवारी का ट्रांसफर छिंदवाड़ा किया गया है। छिंदवाडा की कमान संभालते ही गौरव तिवारी ने साफ किया कि अपराध पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पुलिस के जरिए न्याय सभी व्यक्ति तक पहुंचे, इसका हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। गरीब तबके को पुलिस तक आकर अपनी शिकायत रखने में झिझक न हो, ऐसी छवि बनाने का प्रयास किया जाएगा।
Hindi News / Chhindwara / गौरव तिवारी के निशाने पर माफिया, ट्रांसफर पर बोले अधिकारी बताएंगे