scriptCRICKET: एक साथ मनाई होली-दिवाली, जीत के जश्न में डूबे फैंस | celebrated Holi-Diwali | Patrika News
छिंदवाड़ा

CRICKET: एक साथ मनाई होली-दिवाली, जीत के जश्न में डूबे फैंस

 टी-20  के रोमाचंक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया।

छिंदवाड़ाMar 19, 2016 / 11:37 pm

mantosh singh

chhindwara

chhindwara


छिंदवाड़ा. टी-20 के रोमाचंक मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वल्र्डकप में अपना अजेय क्रम बरकरार रखा। जीत के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल रहा। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। लोग जश्र मनाने सड़कों पर उतर आए। जमकर आतिशबाजी करते लोग ढोल-नगाड़ों पर जमकर थिरके और मिठाई खिलाकर जीत का जश्र मनाया। 

Hindi News / Chhindwara / CRICKET: एक साथ मनाई होली-दिवाली, जीत के जश्न में डूबे फैंस

ट्रेंडिंग वीडियो