scriptपठानकोट एयरबेस के पास बैग के साथ घूम रहा संदिग्ध हिरासत में | Suspicious man detained near Pathankot air base | Patrika News
चंडीगढ़ पंजाब

पठानकोट एयरबेस के पास बैग के साथ घूम रहा संदिग्ध हिरासत में

इस युवक के कंधे पर बैग था और वह अवरोधक को कूदकर लांघने की कोशिश कर रहा था

चंडीगढ़ पंजाबJan 07, 2016 / 06:40 pm

जमील खान

Pathankot Airbase

Pathankot Airbase

पठानकोट। सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को पठानकोट वायुसेना अड्डे के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। इस युवक के कंधे पर बैग था और वह अवरोधक को कूदकर लांघने की कोशिश कर रहा था। सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों ने अपने हथियार युवक पर तान दिए और उससे जमीन पर लेटने को कहा। उसका बैग एक तरफ रख दिया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और पंजाब पुलिस के कमांडो को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया।

दाढ़ी वाले इस आदमी ने काली जैकेट पहन रखी थी। शुरू में उसने अवरोधक को पार नहीं करने के सुरक्षाकर्मियों के आदेश की अनदेखी की। यह अवरोधक वायुसेना द्वारा पांच दिनों पहले लगाया गया है। इससे आगे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति सैन्य अड्डे की तरफ नहीं जा सकता। शनिवार से इसी जगह पर मीडियाकर्मी तैनात हैं।

संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने शनिवार को इस वायुसेना अड्डे पर हमला किया था। इसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। छह आतंकी मारे गए थे।

Hindi News / Chandigarh Punjab / पठानकोट एयरबेस के पास बैग के साथ घूम रहा संदिग्ध हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो