scriptरेलवे आरक्षण काउंटर पर दलालों का कब्जा  | brokers capture railway reservation counter | Patrika News
चंदौली

रेलवे आरक्षण काउंटर पर दलालों का कब्जा 

कॉर्मशियल क्लर्क की मिलीभगत से दलाल करते हैं टिकटों की बुकिंग, दुगुना दाम पर बेचा जाता है कंफर्म टिकट 

चंदौलीMay 07, 2016 / 05:41 pm

अखिलेश त्रिपाठी

railway reservation

railway reservation

चंदौली. गर्मी की छुट्टी होते ही लोग छुट्टी बिताने के लिए हिल स्टेशन घूमने के लिए या दर्शन करने के लिए जाते हैं ऐसे में सबसे बड़ी समस्या लोगों के सामने कन्फर्म टिकट की आती है जब टिकट लेने के लिए या टिकट काउंटर पर पहुंचते हैं तो वहां पहले से ही लंबी लाइने रहती है। आरक्षण काउंटरों पर दलालों के कब्जे के कारण लोगों को टिकट नहीं मिल पाती है। 

मुगलसराय मंडल के सभी स्टेशनों पर गया, डेहरी, सासाराम,चंदौली, भभुआ,मुगलसराय जैसे बड़े स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर पर दलालो का दबदबा कायम है। दलाल सभी काउंटर पर पहले से ही अपने आदमियों को खड़ा कर कर रखते हैं ऐसे में अगर कोई पैसेंजर लाइन में खड़ा होता है तो दूसरा आकर कहता है कि मैं पहले से यहां खड़ा था और उसको लेकर नोकझोंक शुरू हो जाती है। कॉर्मशियल क्लर्क की मिलीभगत से दलाल एक साथ दो टिकट बनवाते हैं और कंफर्म सीट को दोगुने दाम में बेचते हैं। 

इस संबंध में मंडल के वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं था अगर ऐसा कुछ है तो सीसीटीवी फुटेज देख कर कार्रवाई की जाएगी। 

Hindi News/ Chandauli / रेलवे आरक्षण काउंटर पर दलालों का कब्जा 

ट्रेंडिंग वीडियो