नई दिल्ली। अगर आप किसी कारणवस रेगुलर तरीके से शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं तो पत्राचार के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2016 सत्र के लिए विभिन्न पाठयक्रमों में छात्रों के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें प्रवेश के लेने के लिए 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
इग्नू के हर क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र से 200 रुपए के भुगतान कर प्रॉस्पेक्ट्स खरीदा जा सकता है। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट www.ignou.ac.in पर आईडी बनानी होगी।
इसके बाद प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन ही समिट करना होगा। एडमिशन शुल्क ऑनलाइन जमा की जा सकता है।
Hindi News / Education News / Career Courses / इग्नू के नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, करें आवेदन