scriptT20 World Cup 2016: Nissan Terrano और Micra के स्पेशल एडिशन लॉन्च | T20 World Cup 2016: Nissan Terrano and Micra special edition launched | Patrika News
कार

T20 World Cup 2016: Nissan Terrano और Micra के स्पेशल एडिशन लॉन्च

ICC T20 Word Cup के लिए निसान टेरेनो तथा माइक्रा के स्पेशल एडिशन आए

Feb 27, 2016 / 02:33 pm

Anil Kumar

Nissan Micra and Tarreno T20 World Cup

Nissan Micra and Tarreno T20 World Cup

नई दिल्ली। ICC T20 World Cup के दौरान निसान टेरेनो और माइक्रा के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें निसान टेरेनो आईसीसीडब्लूटी20 स्पेशल एडिशन तथा निसान माइक्रा एक्टिव आईसीसीटी20 स्पेशल एडिशन नाम से पेश किया है। इन दोनों ही स्पेशल एडिशंस में रेगुलर मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इन्हें Auto Expo 2016 के दौरान भी डिस्पले किया गया था। इन्हें आप अपने नजदीकी निसान डीलरशिप के तहत बुक करवा सकते हैं।

Nissan Terrano ICC WT20 special edition में खास
कंपनी ने Terrano T20 Special Edition में स्पेशल फीचर्स के तौर पर 6.2 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो-वीडियो नेविगेशन, स्टाइलिश मेट्ट ब्लैक रूफ रेप तथा पीछे की तरफ आईसीसी वर्ल्डकपटी20 स्पेशल एडिशन एंब्लेम दिया है।

href="http://www.patrika.com/news/car-news/nissan-kicks-launching-in-india-very-soon-1158637/" target="_blank" rel="noopener">निसान लेकर आ रही है ये क्रोस ओवर कार, डस्टर के इंजन से होगी लैस

Nissan Micra ICC WT20 special edition खास
कंपनी ने निसान Micra T20 Special Edition में 4 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, स्पोर्टी लुक देने वाला रूफ स्पोइलर तथा पीछे की तरफ आईसीसी वर्ल्डकपटी20 स्पेशल एडिशन एंब्लेम दिया है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Automobile / Car / T20 World Cup 2016: Nissan Terrano और Micra के स्पेशल एडिशन लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो