scriptटाटा ने उतारा सफारी स्टॉर्म का नया मॉडल, ये 10 बातें हैं खास | New Tata Safari Storme launched at Rs 9.99 Lakh | Patrika News
कार

टाटा ने उतारा सफारी स्टॉर्म का नया मॉडल, ये 10 बातें हैं खास

टाटा मोटर्स की यह प्रीमियम एसयूवी कार है जिसकी देश में अब तक 1.20 ईकाइयां बिक चुकी है

Jun 04, 2015 / 09:52 am

Anil Kumar

Tata Safari Storme

Tata Safari Storme

नई दिल्ली। घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम एसयूवी कार सफारी स्टॉर्म का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 9.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की शुरूआती कीमत में पेश किया है। Tata Safari Storme के इस नए मॉडल में परफोर्मेश बढ़ाने के साथ-साथ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो इस प्रकार है:-


यह भी पढ़ें
टाटा ने 1.99 लाख में लॉन्च की नैनो जेनेक्स, ये 10 बातें हैं खास


1. 2.2 लीटर वीरिकोर इंजन लगा है जो पहले वाले मॉडल से 10 बीएचपी ज्यादा पावर जनरेट करता है।
2. 14 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
3. हरमन का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।
4. इंफोटेनमेंट सिस्टम में एसीडी स्क्रीन, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, आईपॉड-इन, यूएसबी और एयूएक्स-इन, सीडी और एएम-एफएम प्लेयर दिए गए हैं।
5. एलएक्स, ईएक्स, वीएक्स (4*2 तथा 4*4) चार वेरियंट्स की च्वॉयस
6. आर्कटिक सिल्वर, अरबन ब्रॉन्ज, पर्ल व्हाइट, एस्टर्न ब्लैक तथा आर्कटिक व्हाइट कलर्स की च्वॉयस
7. पीईएस रिंग्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप
8. एयरबैग्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डयूल एयर कंडिशनिंग ब्यूल्ट-इन रीयर वेंट्स के साथ
9. सिल्वर एसेंट्स के साथ जावा ब्लैक इंटिरियर
10. टाटा सिग्नेचर मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील तथा अल्ट्रासोनिक रिवर्स पार्किग सेंसर

Hindi News / Automobile / Car / टाटा ने उतारा सफारी स्टॉर्म का नया मॉडल, ये 10 बातें हैं खास

ट्रेंडिंग वीडियो