scriptजल्द आ रहा है मारूति बलेनो का पावरफुल अवतार | Maruti Baleno with powerful petrol engine coming soon | Patrika News
कार

जल्द आ रहा है मारूति बलेनो का पावरफुल अवतार

मारूति नए साल में लॉन्च कर सकती बलेनो कार का पावरफुल इंजन वाला मॉडल

Dec 31, 2015 / 10:07 am

Anil Kumar

Maruti Baleno

Maruti Baleno

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अब जल्द ही अपनी क्रोसऑवर स्टाइल वाली हैचबैक कार बलेनो का पावरफुल मॉडल लेकर आ रही है। खबर है कि कंपनी मारूति बलेनो को नए पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। खबर है कि मारूति सुजुकी बलेनो के इस पावरफुल मॉडल की कुछ स्पाई तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी है जिन्हें कोच्चि में खींचा जाना बताया जा रहा है।

खबर है कि मारूति बलेनो के इस पावरफुल मॉडल में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन लगा है। यह तीन-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 110 बीएचपी का पावर और और 170एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अभी मौजूद बलेनो में 1.2 लीटर, 4-सिलिंडर वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन अपनी उच्चतम क्षमता पर 83 बीएचपी की ताकत और 115एनएम का टॉर्क देता है। वहीं इसके डीजल मॉडल में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन लगा है। यह इंजन 74 बीएचपी की ताकत और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।


इसी बीच यह भी कयास लगाए जा रहे हैं बलेनो के जिस पावरफुल मॉडल को टेस्ट किया जा रहा है वह इसका एक्सपोर्ट मॉडल है। इसमें खास सेफ्टी फीचर्स लगाए गए हैं। इन फीचर्स में साइड एयरबैग, ऑल-फोर डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रडार बेस्ड ब्रेक सपोर्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

Hindi News / Automobile / Car / जल्द आ रहा है मारूति बलेनो का पावरफुल अवतार

ट्रेंडिंग वीडियो