script59 साल में कभी क्रैश नहीं हुई ये कार, 187 करोड़ में हुई नीलाम | Ferrari of 1956 fetches 28 million Dollar at NYC car auction | Patrika News
कार

59 साल में कभी क्रैश नहीं हुई ये कार, 187 करोड़ में हुई नीलाम

यह 1956 की फेरारी कार है जो एक नीलामी में 187 करोड़ रूपए की कीमत में बिकी

Dec 12, 2015 / 11:50 am

Anil Kumar

1956 Ferrari Car

1956 Ferrari Car

न्यूयार्क। अमरीका में 1956 में बनी फेरारी यहां आरएम सोदबी में 2.8 करोड़ डॉलर (187 करोड़ रुपए) में बिकी। कारों की इस नीलामी में अन्य कारें भी शामिल थी।

नीलामी में गायक जैनिस जॉपलिन की पोर्शे और अन्य गायक-अभिनेता रॉय रोगर्स की 1963 की पोंटिएक कार भी ऊंचे दामों में बिकी।


यह फेरारी 290 एमएम कार फार्मूला वन रेस के लिए विशेष रूप से बनाई गई थी। कंपनी ने तब 290 एमएम की केवल चार कारें बनाई थीं। इनमें से एक यह थी।

इस कार की सबसे खास बात ये है कि 1964 तक रेसिंग में दौड़ी यह कार कभी क्रैश नहीं हुई। यह अब तक नीलाम सबसे महंगी कारों में एक है।

Hindi News / Automobile / Car / 59 साल में कभी क्रैश नहीं हुई ये कार, 187 करोड़ में हुई नीलाम

ट्रेंडिंग वीडियो