कुल मिलाकर 1685 किमी की यात्रा
इस सफर के लिए अनमॉडिफाइड ऑडी ए6 टीडीआई अल्ट्रा कार को काम में लिया गया। इस सफर के दौरान कार ने कुल मिलाकर 1865 किलोमीटर की यात्रा की पूरी की। इस यात्रा के दौरान 73 लीटर ईधन टैंक वाली इस कार ने 26.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का आकर्षक माइलेज दिया। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस यात्रा की शुरूआत 9 जून की सुबह 9:48 पर नीदरलैंड्स के मास्त्रहि से की गई थी जो 12:44 बजे हंगरी में खत्म हुई।
28 घंटे तक दौड़ी कार
इस यात्रा में ऎंड्रयू फ्रैंकल नाम के एक मोटरिंग जर्नलिस्ट और रेसिंग ड्राइवर रेबेका जैक्सन ने हिस्सा लिया था, कार को लगातार 28 घंटे तक नीदरलैंड्स से हंगरी के बीच दौड़ाया। इस यात्रा के दौरान इन दोनों ने नीदरलैंड्स, हंगरी, बेल्जियम, लग्जमबर्ग, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, लिस्टंस्टाइन, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, इटली, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बोस्निया तथा सर्बिया आदि देशों को पार किया।