बचत में न लगने दें महंगाई की सेंध
निवेश पर रिटर्न तो मिलता है लेकिन उसी के समानांतर महंगाई भाी बढ गई होती है


नई दिल्ली। निवेश पर रिटर्न तो मिलता है लेकिन उसी के समानांतर महंगाई भाी बढ गई होती है। इसके चलते जिस वित्तीय गोल को पाने के लिए आप पैसा जमा करते हैं उसके लिए पैसे कम पड़ जाते है।
कार्तिक झावेरी, फाइनेंशियल प्लानर
मेरा नाम सोनी सिंह है और उम्र 30 साल है। मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हूं। मुझे अगले पांच साल में अपनी लडक़ी की शादी के लिए 10 लाख रुपए जमा करना चाहती हूूूं।
मेरा पहला सवाल…
बढ़ती महंगाई का असर मेरे निवेश पर न हो इसके लिए क्या रणनीति होनी चाहिए?
मेरा दूसरा सवाल…
किए हुए निवेश पर महंगाई का असर कम से कम हो इसके लिए कहां निवेश करना चाहिए?
जवाब…
महंगाई से बचने के लिए पहली योजना निवेश की रणनीति होती है। महंगाई छोटी और लंबी अवधि, दोनों तरह के निवेश को प्रभावित करती है। हालांकि, यह छोटी अवधि के निवेश को ज्यादा और लंबी अवधि के निवेश को कम करती है। अगर, आप को अगले पांच साल में लडक़ी की शादी के लिए 10 लाख चाहिए तो मौजूदा महंगाई की मान लेते हैं कि 6 फीसदी है तो इनको जोडक़र निवेश करें। यानी, आप जब 20 लाख का लक्ष्य बनाएगें तभी आप अपने वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगें। महंगाई से बचने और बेहतर रिटर्न पाने के लिए इक्विटी और म्युचुअल फंड में निवेश करना आपके लिए बेहतर होगा। अगर, इक्विटी में पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो एसआईपी के जरिए म्युचुअल फंड में निवेश करें।
Hindi News / Business / Mutual Funds / बचत में न लगने दें महंगाई की सेंध