तो, इतना होगा देश की पहली बुलेट ट्रेन का किराया
इसका किराया प्रथम श्रेणी ऐसी के मौजूदा किराए से डेढ़ गुना ज्यादा होगा
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने भविष्य में मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए किराये का प्रस्ताव रख दिया है। मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की यह दूरी तय करने के लिए 3,300 रुपए चुकाने होंगे। हालांकि जापान में तोक्यो और ओसाका के बीच 550 किलोमीटर की दूरी बुलेट ट्रेन से तय करने पर 8,500 रुपए किराया है। इसका किराया प्रथम श्रेणी ऐसी के मौजूदा किराए से डेढ़ गुना ज्यादा होगा।
रेल मंत्रालय को उम्मीद है कि बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद वर्ष 2023 में प्रतिदिन 36 हजार यात्री सफर करेंगे। 2053 तक इनती संख्या बढ़कर 1 लाख 86 हजार हो जाएगी। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 12 स्टेशन बनाए जांएगे। इसपर कुल 97 हजार 636 करोड़ का खर्चा आएगा।
Hindi News / Business / Industry / तो, इतना होगा देश की पहली बुलेट ट्रेन का किराया