राजधानी जयपुर के ज्योति नगर थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए एक नकली ब्रांडेड कपडों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय ब्राण्ड के नकली रेडिमेड कपडे बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी के गोदाम से लाखों रूपए के नकली ब्राण्डेड कपडे बरामद किए है।
अगर आप हजारों रूपये खर्च करके ब्राडेंड कंपनी के रेडिमेड कपडे खरीदने जा रहे हैं तो आप के साथ धोखा हो सकता है। शातिर अंतर्राष्ट्रीय ब्राण्ड की आड में आपको नकली ब्राण्ड के रेडिमेड कपडे दे सकते हैं। क्योंकि जयपुर पुलिस ऐसे ही अंतर्राष्ट्रीय ब्राण्ड के नकली रेडिमेड कपडे बेचने वाले एक ठग का पर्दाफाश किया है।
![]()
आरोपी देवीलाल के नकुल पथ पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राण्ड के नकली कपडे बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने आरोपी के गोदाम पर छापा मारकर लाखों रूपए के नकली टैग लगे अंतर्राष्ट्रीय ब्राण्ड के कपडे बरामद किए है।
खास बात ये है कि बरामद कपडों में पोलो, डीजल, टाॅमी हिलफिगर नाइकी, जाॅन प्लेयर, टैग हिल्स, पीटर इंग्लैड जैसी नामी ब्रांड थे, जिनकी माक्रेट में कीमत हजारों में होती है। प्रारंभिक पूछताछ में नकली कपडे लुधियाना से सस्ते दामों पर जयपुर लाकर मंहगे दामों पर बेचने की बात सामने आई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कॅपी राइट एक्ट के तहत मामल दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर पूरे नेटवर्क की तलाश जुट गई है कि कहां कहां ये माल बेचा जा रहा है और कहां कहां तक इनका नेटवर्क फैला हुूआ है।
Hindi News / Jaipur / नकली ब्रांडेड कपडों के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश