सेंसेक्स 26600 के नीचे, निफ्टी 8057 पर हुआ बंद
सेंसेक्स 118 अंक गिर कर 26599 पर, जबकि निफ्टी 39.7 अंक गिर कर 8057.3 पर कारोबार करता दिखा


Rail budget disappoints markets sensex drops over 261 points
मुंबई। बाजार में हो रही लगातार गिरावट के बीच शेयर बाजार गुरूवार को भी फिसलकर बंद हुए। इस बीच रूपया भी डॉलर के मुकाबले 64 के पार बोल गया। बाजार की खराब हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कुछ ही दिनों में निफ्टी 9000 रूपए से 8000 रूपए पर आ गया है। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118 अंक की गिरावट के साथ 26599 पर, जबकि एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 39.7 अंकों की गिरावट के साथ 8057.3 पर बंद हुआ।
बाजार में इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, ओएनजीसी, मारूति सुजुकी, हिंडाल्को और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा 5.4-2.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए, वहीं टीसीएस, एचसीएल टेक, एसीसी, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, आईटीसी और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयर सबसे ज्यादा 3.3-1.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए।
शेयर बाजार में गिरावट का दौर है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा । बुधवार को 723 अंकों की गिरावट के साथ बंद होने वाला सेंसेक्स गुरूवार को भी गिरावट के साथ ही खुला। इसी तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ ही खुला। जीएसटी और अन्य सुधारों को लेकर चिंता के बीच बाजार में भारी बिकवाली का सिलसिला देखने को मिला। सुबह करीब 9.30 बजे बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 103 अंक की गिरावट के साथ 26614 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 48 अंकों की गिरावट के साथ 8049 पर कारोबार करता दिखा।
Hindi News / सेंसेक्स 26600 के नीचे, निफ्टी 8057 पर हुआ बंद