शेयर बाजार ने की अच्छी रिकवरी, सेंसेक्स 27564 पर बंद
सेंसेक्स 33.25 अंक चढ़ कर 27564.66 पर, जबकि निफ्टी 4.75 अंक फिसल कर 8334.60 पर
बंद हुआ


मुबई। दिनभर दबाव में रहने के बाद बुधवार को कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार ने अच्छी रिकवरी की। इस दौरान सेंसेक्स में करीब 230 अंक की रिकवरी देखने को मिली, वहीं निफ्टी ने भी 65 अं क रिकवर किए। अंत में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.25 अंक चढ़ कर 27564.66 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 4.75 अंक फिसलकर 8334.60 पर बंद हुए।
बाजार में इस दौरान टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, इंफोसिस और गेल सबसे ज्यादा 14.25-1.9 फीसदी गिरकर बंद हुए, वहीं बीएचईएल, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, आइडिया सेल्युलर, एनएमडीसी, कोल इंडिया और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयर 3.5-1.9 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए।
अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रूख बुधवार को भी देखने को मिला। जहां सेंसेक्स करीब 145 अंक से ज्यादा लुढ़का, वहीं निफ्टी भी 8300 से नीचे फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 145.45 अंक गिरकर 27385 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर अधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 55.45 अंक टूटकर 8283 पर कारोबार करता दिखा।
Hindi News / शेयर बाजार ने की अच्छी रिकवरी, सेंसेक्स 27564 पर बंद