scriptसेंसेक्स में 28 अंकों की गिरावट  | Sensex falls 28 points, Nifty sheds 5 points | Patrika News

सेंसेक्स में 28 अंकों की गिरावट 

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28.29 अंकों की गिरावट

Jul 14, 2015 / 05:02 pm

भूप सिंह

Sensex falls 28 points

Sensex falls 28 points

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 28.29 अंकों की गिरावट के साथ 27,932.90 पर और निफ्टी 5.55 अंकों की कमजोरी के साथ 8,454.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.73 अंकों की मजबूती के साथ 27,98 6.92 पर खुला और 28.29 अंकों या 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 27,932.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,018.59 के ऊपरी और 27,853.96 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.95 अंकों की बढ़त के साथ 8,470.60 पर खुला और 5.55 अंकों या 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,454.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,480.25 के ऊ परी और 8,424.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मजबूती रही। मिडकैप 15.06 अंकों की मजबूती के साथ 11,042.47 पर और स्मॉलकैप 41.80 अंकों की मजबूती के साथ 11,521.92 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 9 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी), धातु (0.70 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.64 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.64 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही। बीएसई के तीन सेक्टरों वाहन (0.93 फीसदी), रियल्टी (0.56 फीसदी) और बैंकिंग (0.55 फीसदी) में गिरावट रही। 

Hindi News / सेंसेक्स में 28 अंकों की गिरावट 

ट्रेंडिंग वीडियो