सेंसेक्स चार महीने बाद 25 हजार से नीचे उतरा
सेंसेक्स 554.50 अंक लुढ़ककर 24851.83 पर, जबकि निफ्टी 172.70 अंक गिरकर 7568.30 पर बंद हुआ


मुंबई। सेंसेक्स 554.50 अंक लुढ़ककर 24851.83 पर, जबकि निफ्टी 172.70 अंक गिरकर 7568.30 पर बंद हुआ। चीन के शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिला। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार सुबह तेज गिरावट का रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे 316.46 अंकों यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,084.80 पर निफ्टी भी लगभग इसी समय 98.35 अंकों यानी 1.27 अकों की गिरावट के साथ 7,642.65 पर है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 181.63 अंकों की गिरावट 25,224.70 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 67.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,673.35 पर खुला।
निफ्टी ने छुआ तीन हफ्ते का निचला स्तर
वैश्विक बिकवाली के चलते शेयर बाजारों में दबाव कायम है, जिससे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी गुरुवार को 160.2 अंक लुढ़ककर 7,580.80 तक पहुंच गया था। बुधवार को 7,741.00 पर बंद हुआ निफ्टी गुरुवार दोपहर बाद 12:23 बजे 141.00 अंक (या 1.82 फीसदी) गिरकर 7,600.00 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ने तीन हफ्तों का सबसे निचला स्तर छुआ है।
कारोबारियों की चिंता बढ़ी
दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में आर्थिक वृद्धि की धीमी चाल से कारोबारियों की चिंता बढ़ी है। अर्थव्यवस्था की धीमी चाल से चीन की मुद्रा पर भी असर पड़ा है। चीन के केन्द्रीय बैंक ने आज चीनी मुद्रा युआन का 0.51 प्रतिशत अवमूल्यन किया है। इसके बाद एक डालर के समक्ष युआन का मूल्य 6.5646 युआन रह गया। यह मार्च 2011 के बाद डालर के समक्ष युआन का सबसे कम विनिमय मूल्य है।
चीन के बाजारों में आई गिरावट के असर से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती घंटे में 406.54 अंक टूटकर 25,000 से नीचे गिरकर 24,999.79 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक से अधिक गिरकर 7,700 से नीचे आ गया था।
Hindi News / सेंसेक्स चार महीने बाद 25 हजार से नीचे उतरा