scriptरिलायंस कम्युनिकेशन बेचेगा अपने 22 हजार करोड़ के टॉवर | Reliance communications will sell it's towers of cost 22 thousand crore | Patrika News

रिलायंस कम्युनिकेशन बेचेगा अपने 22 हजार करोड़ के टॉवर

टावर कारोबार बेचने के लिए टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स और टीपीजी कैपिटल से किया है करार

Dec 04, 2015 / 04:13 pm

पुनीत पाराशर

Reliance offer

Reliance offer

नई दिल्ली। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपना टावर कारोबार बेचने के लिए करार किया है। सूत्रों का कहना है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के टावर कारोबार का वैल्युएशन 22,000 करोड़ रुपये संभव है। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस अपना फाइबर कारोबार भी बेच सकती है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने टावर कारोबार बेचने के लिए टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स और टीपीजी कैपिटल से करार किया है। कंपनी के बोर्ड ने इस करार को मंजूरी दी है और ये सौदा 15 जनवरी 2016 तक हो सकता है।

टावर कारोबार बेचने के लिए रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 15 जनवरी तक नॉन-बाइडिंग करार किया है, लेकिन अभी तक इस करार के लिए ड्यू डिलिजेंस और अन्य मंजूरियां बाकी हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कर्ज कम करने के लिए टावर कारोबार को बेचने का फैसला किया है।

इस करार के तहत रिलायंस इंफ्राटेल के टावर एसेट एसपीवी में जाएंगे। टावर एसवीपी में टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स और टीजीपी कैपिटल की 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने टावर कारोबार बेचने के लिए 15 जनवरी 2016 तक एक्सक्लूसिव करार किया है।

Hindi News / रिलायंस कम्युनिकेशन बेचेगा अपने 22 हजार करोड़ के टॉवर

ट्रेंडिंग वीडियो