scriptरेलवे ने यात्री बीमा योजना शुरू की | Railways started Passenger insurance scheme | Patrika News
उद्योग जगत

रेलवे ने यात्री बीमा योजना शुरू की

रेलवे में लगातार घट रही माल ढुलाई को बढ़ाने के लिए कुछ नए कदमों को भी आरंभ किया गया

Sep 02, 2016 / 12:01 am

जमील खान

Rewa Jabalpur, Indore Intercity, train cancelled,

Rewa Jabalpur, Indore Intercity, train cancelled, Indian railways, patrika hindi news, mp news in hindi, sagar

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इंटरनेट के माध्यम से आरक्षित टिकट लेने वाले रेल यात्रियों को 92 पैसे में दस लाख रुपए का बीमा देने और लंबी दूरी की गाडिय़ों में ट्रेन अधीक्षक को सभी सुविधाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाने सहित कई योजनाओं का शुभारंभ किया। रेलभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए झांसी से इंदौर और इटावा से इंदौर के लिए ट्रेनों का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई भी उपस्थित थे। रेलवे में लगातार घट रही माल ढुलाई को बढ़ाने के लिए कुछ नए कदमों को भी आरंभ किया गया। इसके तहत उदार साइडिंग नीति का शुभारंभ-माल ढुलाई क्षेत्र में एक प्रमुख सुधार, जिससे अतिरिक्त निजी टर्मिनलों की स्थापना में आसानी होगी। कंटेनर ट्रैफिक के लिए कमोडिटी बास्केट का विस्तार किया गया। एफएके (किसी भी तरह का माल) में 43 अतिरिक्त कमोडिटी को शामिल किया गया।

कुछ स्टेशनों पर विश्रामालयों की हर घंटे बुकिंग की सुविधा दी गई है। यह सुविधा इंटरनेट पर बुकिंग पर होगी। लोगों को कम पैसे में कम समय के लिए ठहरने की सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर रेल मंत्री प्रभु ने कहा कि माल ढुलाई से लेकर यात्री सेवाओं तक शुरू की गईं नईं सुविधाओं का समाज के सभी वर्गों पर सकारात्मक असर पड़ेगा। रेलवे उन क्षेत्रों की पहचान करने में जुटी है जिनमें भागीदारी की जा सकती है और अतिरिक्त माल ढुलाई से लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क और जहाजरानी परिवहन रेलवे के प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं, बल्कि एक दूसरे के पूरक हैं क्योंकि आम जनता के हित में इन सभी परिवहन को एकीकृत करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों के लिए बीमा, विश्रामालयों की बुकिंग, रेल अधीक्षक की जवाबदेही आदि अन्य सुविधाओं से रेल यात्रियों को अपने सफर में और ज्यादा सहूलियत होगी। उमा भारती ने झांसी से इंदौर और इटावा तक नई रेल सेवा शुरू करके झांसी की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करने के लिए रेल मंत्री का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि रेलवे अब देश के समस्त उपेक्षित क्षेत्रों/सेक्टरों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और रेल सेवा को उपयोगकर्ता के अनुकूल बना रही है। रेल राज्य मंत्री गोहांई ने कहा कि रेलवे जिस तरह से आगे बढ़ रही है और दिन-रात कार्यरत रहकर बजट घोषणाओं को पूरा कर रही है, उसकी बदौलत यह देश के सबसे विश्वसनीय एवं भरोसेमंद संगठन के रूप में उभर कर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि अब रेल मंत्रालय की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। यही कारण है कि सभी औद्योगिक क्षेत्र रेलवे की विश्वसनीयता पर भरोसा कर रहे हैं।

बाद में रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने यात्री सुविधाओं के बारे में संवाददाताओं को बताया कि वर्तमान में रेलगाड़ी पर मुहैया कराई जाने वाली विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग एजेंसियों से संपर्क करना पड़ता है। इस वजह से होने वाली परेशानी से यात्रियों को बचाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रेलगाड़ी पर मिलने वाली सभी सुविधाओं के लिए एकल जवाबदेह व्यक्ति के रूप में रेल अधीक्षक को नामित करने का निर्णय लिया गया है।

जमशेद ने बताया कि वर्तमान में विश्रामालय की बुकिंग तय शुल्क के साथ 24 एवं 12 घंटों के नियत स्लॉट के लिए की जाती है। विश्रामालयों की हर घंटे बुकिंग की सुविधा से यात्रीगण अब अब न्यूनतम तीन घंटे से लेकर अधिकतम 48 घंटों तक के लिए बुकिंग कर पाएंगे। रात्रि 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक हर घंटे बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। शुल्क हर घंटे के आधार पर वसूला जाएगा। रेल यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा बीमा सुविधा की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह सुविधा भारतीय रेलवे के उन यात्रियों के लिए आरक्षित है, जो इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ई-टिकट की बुकिंग करते हैं, चाहे किसी भी श्रेणी का टिकट हो। इसमें उपनगरीय रेलगाड़यिा शामिल नहीं हैं।

यह सुविधा केवल कन्फर्म एवं आरएसी टिकटों के लिए ही उपलब्ध है। इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों को छोड़ सभी यात्रियों को कवर किया गया है। इसमें विदेशी नागरिकों को कवर नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बीमा का प्रीमियम मात्र 92 पैसे है। मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख रुपये,स्थायी आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपए तथा अस्पताल में भर्ती संबंधी व्यय पर दो लाख रुपए तक मिलेंगे।

Hindi News / Business / Industry / रेलवे ने यात्री बीमा योजना शुरू की

ट्रेंडिंग वीडियो