scriptनोटबंदी की तरह GST भी आम आदमी, व्यापारियों के लिए मुसीबत भरा: राहुल | Rahul gandhi says GST also trouble for the common man, traders like notebandi | Patrika News

नोटबंदी की तरह GST भी आम आदमी, व्यापारियों के लिए मुसीबत भरा: राहुल

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी की तरह जीएसटी भी आम आदमी और व्यापारियों के लिए मुसीबत भरा होगा।

Jun 30, 2017 / 04:28 pm

ललित fulara

rahul gandhi

rahul gandhi

नई दिल्ली। कुछ ही घंटे बाद लागू होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी की तरह जीएसटी भी आम आदमी और व्यापारियों के लिए मुसीबत भरा होगा। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने जीएसटी की लॉन्चिंग के लिए संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। 


आधे-अधूरे स्वरूप में कर रहे लागू
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी की तरह जीएसटी को भी आधी-अधूरी तैयारियों के बीच लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को जल्दबाजी में आधे-अधूरे स्वरूप में लागू किया जा रहा है। 
rahul gandhi के लिए चित्र परिणाम
छोटे व्यापारियों-आम लोगों को संकट में नहीं डालें
राहुल ने कहा कि देश को एक जीएसटी की जरूरत है लेकिन उन पर ऐसी व्यवस्था नहीं थोपी जाए जिससे उनका संकट बढ़े। उन्होंने कहा कि जीएसटी को तैयार करते समय दूरदर्शिता पर जोर नहीं दिया गया है। 


कांग्रेस, राजद और तृणमूल कांग्रेस नहीं होंगी शामिल
जीएसटी के लॉन्चिंग कार्यक्रम का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत कई दलों ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने जीएसटी के लॉन्चिंग समारोह के आमंत्रण पत्रों पर आपत्ति जताते हुए समारोह में शामिल होने से इनकार किया है। 

Hindi News / नोटबंदी की तरह GST भी आम आदमी, व्यापारियों के लिए मुसीबत भरा: राहुल

ट्रेंडिंग वीडियो