scriptमोदी ने कहा, बजट में पर्यटन और कौशल विकास पर होगा विशेष ध्यान | Prime Minister Narendra Modi interacts indicates to focus more on tourism and skill development in budget | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

मोदी ने कहा, बजट में पर्यटन और कौशल विकास पर होगा विशेष ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट तैयार करने में नवोन्वेषी रुख अपनाने और कौशल विकास व पर्यटन पर विशेष ध्यान देने आह्वान किया। वह मंगलवार को अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ पहली बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन नीति आयोग ने किया था।

Dec 27, 2016 / 11:23 pm

umanath singh

economy

economy

 प्रशासनिक सुधार

कौशल विकास, कर व्यवस्था और किराए से जुड़े मुद्दे, डिजिटल प्रौद्योगिकी, हाउसिंग, बैंकिंग, प्रशासनिक सुधार और भविष्य में विकास के लिए कदम जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। नीति आयोग और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा बैठक में भाग लेने वाले अर्थशास्त्रियों ने विशेषज्ञों में प्रवीण कृष्ण, सुखपाल सिंह, विजय पॉल शर्मा, नीलकंठ मिश्र, सुरजीत भल्ला, पुलक घोष, गोविंद राव, माधव चह्वाण, एन. के. सिंह, विवेक देहेजिया, प्रेमनाथ सिन्हा, सुमित बोस और टी. एन. निनान शामल थे।

Hindi News / Business / Economy / मोदी ने कहा, बजट में पर्यटन और कौशल विकास पर होगा विशेष ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो