नई दिल्ली. भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पिछले हफ्ते एक आदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक हाईवे के दोनों तरफ करीब 10 मीटर की दूरी तक कोई विज्ञापन लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एक लाख किमी का एनएच नेटवर्क है भारत में
भारत के पास करीब एक लाख किमी का नेशनल हाईवे नेटवर्क है। सरकार ने अगले चार सालों में इसे दोगुना करने की योजना बनाई है। मंत्रालय के अनुसार, हाईवे पर लगे होर्डिंग्स से दिशा भ्रम होता है, जो सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह है।
हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा हादसे
देश में हर साल नेशनल हाईवे पर डेढ़ लाख से ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। 2020 तक इसमें करीब 50 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य है। इसके लिए करीब 2000 करोड़ रुपए के फंड से प्रधानमंत्री सुरक्षित सड़क योजना लाने का प्रयास किया जा रहा है।
Hindi News / Business / अब नेशनल हाईवे के किनारे नहीं दिखेंगे विज्ञापन