एनएसई के नए निदेशक बने मोहनदास
पई के अलावा कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पूर्व सचिव रह चुके नावेद
मसूद और केपीएमजी इंडिया के पूर्व उपप्रमुख दिनेश कानाबर को बतौर पब्लिक
इंटरेस्ट निदेशक नियुक्त किया गया है
मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बोर्ड का पुनर्गठन करते हुए मोहनदास पई सहित तीन नए निदेशकों की नियुक्ति की है। पई इनफोसिस के पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं। पई के अलावा कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पूर्व सचिव रह चुके नावेद मसूद और केपीएमजी इंडिया के पूर्व उपप्रमुख दिनेश कानाबर को बतौर पब्लिक इंटरेस्ट निदेशक नियुक्त किया गया है।
एनएसई में कुल दस बोर्ड निदेशक हैं। वहीं, इसी साल एसबी माथुर की जगह अशोक चावला को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह जनवरी तक इस पद पर रहेंगे। एनएसई के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी रवि नारायण एनएसई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उपाध्यक्ष हैं।
इसमें चित्रा रामाकृष्णा एक्सचेंज की वर्तमान प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। सब ठीक रहा तो जनवरी 2017 तक एनएसई अपना आईपीओ लेकर आ जाएगा।
Hindi News / Business / Industry / एनएसई के नए निदेशक बने मोहनदास