scriptबढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसे स 28000 के पार | Market closes on high, Sensex crosses 28000 mark | Patrika News

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसे स 28000 के पार

सेंसेक्स 146.99 अंक चढ़ कर 28092.79 पर, जबकि निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ
8484.90 पर बंद हुआ

Jul 03, 2015 / 04:25 pm

अमनप्रीत कौर

Share Market Sensex

Share Market Sensex

मुंबई। शेयर बाजार ने शुरूआती कारोबार की तेजी को बरकरार रखते हुए बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 146.99 अंक चढ़ कर 28092.79 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 8484.90 पर बंद होने में कामयाब रहा।

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। शुक्रवार को शुरूआती कारोबार के दौरान बाजार में करीब 135 अंक की बढ़त देखने को मिली। सुबह करीब 9.45 बजे बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 135.54 अंक चढ़ कर 28081.34 पर, जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 36.85 अंक की बढ़त के साथ 8481.75 पर कारोबार करता नजर आया।

बाजार में इस दौरान ल्यूपिन, बीएचईएल, बॉश, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 2.25-0.9 फीसदी की मजबूती देखने को मिली, वहीं एचसीएल टेक, विप्रो, कोल इं डिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 0.9-0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Hindi News / बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसे स 28000 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो