29 लाख का पैकेज वो भी ग्रेजुुएशन से पहले
भारत के टॉप कॉलेजों में बंपर प्लेसमेंट चल रही है। पिछले कई सालों के मुकाबले जॉब्स मार्केट की तस्वीर अब बदली है।
•Nov 21, 2015 / 11:50 am•
भारत के टॉप कॉलेजों में बंपर प्लेसमेंट चल रही है। पिछले कई सालों के मुकाबले जॉब्स मार्केट की तस्वीर अब बदली है।
का पहला दौर समाप्त होते ही देश के बड़े-बड़े कंपनी कैंपसों की ओर रुख कर रही हैं और आपको सुन कर हैरानी होगी कि ये कंपनियां स्टूडेंटस को 29 लाख सलाना तक के पैकेज दे रही हैं। इन प्लेस्मेंट में सबसे अच्छी बात तो यह है कि कंपनियां ग्रेजुएट बैकग्राउंड वालों को हायर कर रही है।
इस बारे में कंपनियों का मानना है कि जिन कंपनियों का कोई स्पेशल पॉलिसी नहीं है वो यंग लोग तलाश रही है जो एनालिसिस कर सकें। इस साल डीयू में ग्रेजुएट छात्रों को सलाना 29 लाख तक के पैकेज मिले हैं।
Hindi News / Business / Industry / 29 लाख का पैकेज वो भी ग्रेजुुएशन से पहले