सादड़ी. राणकपुर सड़क मार्ग से जुड़ मीणा झूपा सरहद स्थित तीन बेरों से गत रात अज्ञात बदमाश चंदन के पांच पेड़ काटकर चुरा ले गए। बदमाशों ने चंदन के तीन अन्य वृक्षों पर भी आरी चलाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश गत रात बाबूलाल भूराजी के राणकपुर मार्ग स्थित बेरा सिपाही वाला से चंदन का एक पेड़, गेनाराम भीखाजी के बेरा हंगावा से दो पेड़ एवं चुन्नीलाल कल्लाजी के बेरा नाई वाला से चंदन के दो वृक्ष काट ले गए और तीन वृक्षों पर आरी चलाई, लेकिन पूरे वृक्ष नहीं काटे। ज्ञात रहे कि गेनाराम भीखाजी के खेत से बदमाश पूर्व में भी चंदन का एक वृक्ष काट कर ले जा चुके हैं। इस घटना से किसान अपने खेतों में खड़े चंदन के वृक्षों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
चंदन के वृक्ष का कटा हुआ तना
![]()
Hindi News / Jaipur / Video: चंदन के वृक्षों पर फिर चली आरी