ईपीएफ के निष्क्रिय खातों में पड़े हैं 43000 करोड़ : केंद्र
प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में दत्तात्रेय ने बताया कि निष्क्रिय खातों में 43 हजार करोड़ रुपए पड़े हैं


नई दिल्ली। निष्क्रि ईपीएफ खातों में 43 हजार करोड़ रुपए की राशि पड़ी है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने सोमवार को दी। ऐसे खातों में पड़ी राशि पर ब्याज दिया जाएगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंदारू दत्तात्रेय ने लोकसभा को बताया कि वर्ष 2015-16 में ईपीएफओ ने 118.66 लाख दावों का निपटारा किया गया। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से 98 फीसदी मामलों का निपटारा 20 दिनों के अंदर कर दिया गया।
प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में दत्तात्रेय ने बताया कि निष्क्रिय खातों में 43 हजार करोड़ रुपए पड़े हैं। ऐसे खातों में सरकार क्या कदम उठा रही है, इसपर मंत्री ने कहा कि हाल ही में फैसला किया गया है कि ऐसे खातों में भी ब्जाज दिया जाए। श्रम मंत्री ने साफ किया कि निष्क्रिया और बिना दावे वाले ईपीएफ खातों में अंतर है और सरकार ने एक सदस्य का एक ईपीएफ खाता योजना शुरू की है। इसके तहत ईपीएफओ हर कर्मचारी को एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया है।
श्रम मंत्री ने बताया कि वर्ष 2015-16 में ईपीएफओ ने 118.66 लाख दावों का निपटारा किया। जबकि, 2014-15 और 2013-14 में क्रमश: 130.21 लाख और 123.36 लाख दावों का निपटारा किया गया।
Hindi News / Business / Industry / ईपीएफ के निष्क्रिय खातों में पड़े हैं 43000 करोड़ : केंद्र