scriptसोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी | gold's consecutive third high | Patrika News

सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी

विदेशी बाजारों में नरमी के बावजूद आज स्थानीय जौहरियों की सतत लिवाली के समर्थन से दिल्ली र्साफा बाजार में सोना 210  रपये की तेजी के साथ 29,410 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया।

Jul 01, 2017 / 08:01 pm

manish ranjan

Gold's third consecutive high

Gold’s third consecutive high

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में नरमी के बावजूद आज स्थानीय जौहरियों की सतत लिवाली के समर्थन से दिल्ली र्साफा बाजार में सोना 210 रपये की तेजी के साथ 29,410 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया।

इसी तरह औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी 565 रुपये चढ़कर 39,400 रपए प्रति किलो पर बंद हुई।

कारोबारियों का कहना है कि मुख्यत: स्थानीय जेवर कारोबारियों की ओर से मांग निकलने से सोने की चमक लौट आयी थी।

न्यूयार्क में सोना आज 0.34 प्रतिशत गिरकर 1241.20 डालर प्रति औंस रहा।

वहीं घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों की सतत लिवाली ने भी सोने चांदी में तेजी लौट आयी।

दिल्ली बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा ९९.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 210 रुपये चढ़कर क्रमशः 29,410 तथा 29,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। कल इसमें 1000 रुपए मजबूत हुआ।

हालांकि, गिन्नी 24,400 रपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।

चांदी तैयार 565 रुपये मजबूत होकर 39,865 रुपये किलो तथा साप्ताहिक डिलीवरी आधारित चांदी 140 रूपये मजबूत होकर 39,645 रुपये किलो हो गई।

हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये सुधर कर 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये पर स्थिर रहा।

Hindi News / सोने में लगातार तीसरे सत्र में तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो