scriptसोना फिर 29 हजारी हुआ, चांदी भी 350 रुपए चमकी | Gold again goes beyond 29 thousand with silver also shining | Patrika News

सोना फिर 29 हजारी हुआ, चांदी भी 350 रुपए चमकी

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपये चमककर पांच सप्ताह 29 हजार के पार 29,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 350 रुपये की तेजी के साथ करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Jan 10, 2017 / 08:15 pm

umanath singh

gold and silver

gold and silver

नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपये चमककर पांच सप्ताह 29 हजार के पार 29,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 350 रुपये की तेजी के साथ करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर पर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.65 डॉलर चढ़कर 1,183.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान इसने एक महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर को भी छुआ था। हालांकि, फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.2 डॉलर टूटकर 1,183.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे तथा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद होने वाले आर्थिक उथल-पुथल के मद्देनजर निवेशकों के सुरक्षित धातु का रुख करने से सोने में तेजी आयी है।

ब्रितानी प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने गत सप्ताहांत कहा था कि यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद ब्रिटेन उससे अपने व्यापारिक रिश्ते पर पुनर्विचार करेगा। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर चढ़कर 16.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 330 रुपये की तेजी के साथ 05 दिसंबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 29,030 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढ़त के साथ 28,880 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,200 रुपये के भाव पर टिकी रही।

वैश्विक तेजी के अनुरूप चांदी हाजिर 350 रुपये उछलकर 15 दिसंबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 40,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर तथा चांदी वायदा 305 रुपये चमककर 40,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। हालांकि, चांदी की चमक सिक्कों में नहीं दिखी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 71 हजार तथा 72 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे। कारोबारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आयी तेजी से दोनों कीमती धातुओं के भाव बढ़े हैं। उनका कहना है कि स्थानीय बाजार में अभी मांग सुस्त बनी हुई है। 

Hindi News / सोना फिर 29 हजारी हुआ, चांदी भी 350 रुपए चमकी

ट्रेंडिंग वीडियो