scriptगोवा में 4 टन मैगी नष्ट की जाएगी | Goa to destroy 4 tonnes of Maggi | Patrika News
उद्योग जगत

गोवा में 4 टन मैगी नष्ट की जाएगी

मुख्यमंत्री ने सोमवार से राज्य में मैगी पर अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है

Jun 08, 2015 / 07:46 pm

जमील खान

Maggi

Maggi

पणजी। नेस्ले इंडिया गोवा के खाद्य औषधि प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में बाजार से वापस ली गई चार टन से अधिक मैगी नष्ट की जाएगी। यह जानकारी सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने दी।

पारसेकर ने पणजी के निकट पोरवोरिम में शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से कहा, सारा माल वापस लिया जा रहा है। उन्होंने (नेस्ले) करीब 4,000 किलोग्राम माल वापस लिया है। मैंने निर्देश दिया है कि इसे खाद्य औषधि प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने सोमवार से राज्य में मैगी पर अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। गोवा सरकार ने हालांकि गत सप्ताह मैगी के नमूनों के दो जांच कराए थे, जिसमें कहा गया था कि इसमें सीसा और एमएसजी की मात्रा सीमा से कम है इसलिए यह सुरक्षित है।

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने हालांकि इन दोनों जांच रपटों को खारिज कर दिया था। एफएसएसएआई के निर्देश पर राज्य के खाद्य औषधि प्राधिकरण ने नए नमूने कर्नाटक की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं।

Hindi News / Business / Industry / गोवा में 4 टन मैगी नष्ट की जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो