अगले साल से आप पीएफ गिरवी रख खरीद सकेंगे घर
जॉय के अनुसार, हम एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं जिससे पीएफ उपभोक्ता सस्ते मकान का सपना पूरा कर सकें
नई दिल्ली। घर खरीदने का सपने देखने वालों के लिए राहत भरी खबर है। अगले साल से आप अपना पीएफ गिरवी रखकर घर खरीद सकेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए ईपीएफओ सेंट्रल प्रोविडेंट फंड आयुक्त वी पी जॉय ने बताया कि इस योजना से चार करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। यह योजना अगले वित्त वर्ष से शुरू की जाएगी।
जॉय के अनुसार, हम एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं जिससे पीएफ उपभोक्ता सस्ते मकान का सपना पूरा कर सकें। इस योजना को 2017-18 के वित्त वर्ष में शुरू करने का इरादा है। योजना के लागू होने पर लोग अपना पीएफ गिरवी रख सस्ता मकान खरीद सकेंगे। साथ ही इसके जरिए वे अपने घर की मासिक किश्त भी भर सकेंगे।
हालांकि, ईपीएफओ का अपने उपभोक्ताओं के लिए जमीन खरीदने या कम लागत वाले मकान बनाने का फिलहाल कोई विचार नहीं है। पीएफ गिरवी रखने का प्रस्ताव पिछले साल सितंबर में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) के सामने रखा गया था।
प्रस्ताव के मुताबिक, किश्त चुकाने के लिए पीएफ को गिरवी रखने के लिए उपभोक्ता, बैंक-हाउसिंग एजेंसी और ईपीएफओ के बीच एक समझौता किया जाएगा।
Hindi News / Business / Economy / अगले साल से आप पीएफ गिरवी रख खरीद सकेंगे घर