मुंबई। प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी
Flipkart सितंबर से केवल मोबाइल
app के जरिए ही अपने बिजनस का परिचलान करेगी। फ्लिपकार्ट के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने कहा कि सितंबर से फ्लिपकार्ट केवल मोबाइल एप पर ही होगी।
![]()
गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने पिछले साल फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा का अधिग्रहण किया था। इसके दो महीने बाद ही मिंत्रा को भी मोबाइल एप बेस्ड कारोबार में ही बदल दिया था।
![]()
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि भारत धीरे-धीरे केवल मोबाइल आधारित देश की तरफ बढ़ रहा है। सोनी ने कहा कि कंपनी यूजर्स को एप पर बेहतरीन ऑप्शंस देने और अन्य पहलुओं पर काम कर रही है।
![]()
सूत्रों से पता चला है कि फ्लिपकार्ट पर 70 से 75 फीसदी ट्रैफिक मोबाइल एप से आ रहा है।
![]()
कंपनी ने कहा, “हम अपनी सेवा में लगातार प्रयोग कर रहे हैं ताकि एप के जरिए ग्राहकों को शॉपिंग का बेहतर अनुभव दे सकें। फिलहाल हम अपने ग्राहकों को खरीदारी के लिए डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों विकल्प उपलब्ध करवा रहे हैं।”
![]()
Hindi News / Business / Corporate / सितंबर से केवल एप के जरिए चलेगी फ्लिपकार्ट