पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर शनिवार शाम तायल धर्मशाला में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने दीप जलाकर किया।
उद्घाटन सत्र में भाजपा की स्थापना व इतिहास विषय पर उद्बोधन पर चतुर्वेदी ने कहा कि जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा के विस्तार तक श्यामाप्रसाद मुखर्जी, नानाजी देशमुख, अटलबिहारी वाजयेपी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन में समानता के भाव से कार्य करें तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाएं। शिविर के द्वितीय में महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला तथा विराटनगर विधायक फूलचंद भिण्डा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शहारा ने मंत्री चतुर्वेदी, दौसा विधायक शंकरलाल शर्मा, बांदीकुई विधायक डॉ. अलकासिंह गुर्जर व महुवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का स्वागत किया।
ये भी रहे मौजूद : शिविर में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामावतार भालपुर, घनश्याम बालाहेड़ी, डॉ. रतन तिवाड़ी, हरज्ञानसिंह गुर्जर, वरिष्ठ नेता महेन्द्रसिंह खेड़ला, रामबिलास मरियाड़ा, अमरसिंह कसाना, जिला महामंत्री लाखनसिंह पांचोली, आलोक जैन, प्रवक्ता दीपक जोशी, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री विजेन्द्र सीमला, लोकेश शर्मा सहित करीब 150 पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बालाजी का होगा विकास
शिविर में पत्रिका से विशेष बातचीत में मंत्री चतुर्वेदी ने कहा कि मेहंदीपुर बालाजीधाम में प्रतिवर्ष लाखों की तादात में देश-विदेशों से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर कर विकास कराने के लिए मुख्यमंत्री गंभीर हैं।
बालाजीधाम का सुनियोजित ढंग से विकास कराया जाएगा। बालाजी कस्बे में व्याप्त गंदगी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए भी अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
इस दौरान कस्बे के लोगों ने जिला प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर बालाजी के रोडवेज बस स्टैण्ड पर कब्जा कर संचालित हो रहे अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Hindi News / Jaipur / कार्यकर्ताओं व संगठन में रहे समानता-चतुर्वेदी