नई दिल्ली। त्यौहारी
सीजन शुरू हो गया है और अगर आप बड़ी शॉपिंग की तैयारी कर रहे हैं तो पहले ही बैंक
से पैसे निकाल लीजिए, नहीं तो आपका प्लान धरा का धरा रह जाएगा, क्योंकि अगले हफ्ते
बैंकों में 5 दिन की छुट्टी रहेगी।
अगले हफ्ते बैंक महज दो दिन ही
खुलेंगे। बैंकों में 21 और 22 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी। 23 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी। वहीं 24
अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे और इसके बाद 25
अक्टूबर यानी रविवार की छुट्टी रहेगी। वहीं पश्चिम बंगाल में 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। यहां राज्य सरकार की ओर से 26 तारीख की छुट्टी रखी गई है।
वहीं एटीएम व्यवस्थाओं को दुरूस्त
रखने के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसियों के अलावा इनहाउस स्टाफ की एक स्पेशल टीम गठित की
जा रही है। एटीएम खाली होते ही मैसेज जिम्मेदार अधिकारियों तक आटोमेटिक पहुंचेगा।
खराब एटीएम को तत्काल ठीक कराने के लिए आईटी इंजीनियरों की टीम की संख्या बढ़ाई जा
रही है।
Hindi News / Business / Industry / जल्द निकालें पैसा, अगले हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक