scriptएटीएफ फ्रॉड हो जाए तो इस आईडी से रिकवर कर सकते हैं पैसा | ATM code is important to prove ATM fraud | Patrika News
फाइनेंस

एटीएफ फ्रॉड हो जाए तो इस आईडी से रिकवर कर सकते हैं पैसा

जिसके साथ फ्रॉड होता है उसे ही बैंक को यह साबित करना होता है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है

Oct 03, 2016 / 02:05 pm

अमनप्रीत कौर

ATM Card PIN Trace Trick

ATM Card PIN Trace Trick

नई दिल्ली। एटीएम फ्रॉड करने वाले आए दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वे इन तरीकों से बड़ी ही आसानी से आपके अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में उस पैसे को रिकवर करना आसान नहीं होता। हालांकि इस पैसे को रिकवर करना नामुमकिन भी नहीं है। हम आपको ऐसी आईडी के बारे में बता रहे हैं, जो एटीएम फ्रॉड के शिकार को सबसे ज्यादा मदद करती है।

फ्रॉड के पैसे रिकवर करने में सबसे अहम भूमिका प्रूफ की होती है, क्योंकि जिसके साथ फ्रॉड होता है उसे ही बैंक को यह साबित करना होता है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कौन से डॉक्यूमेंट के जरिए फ्रॉड को साबित कर सकते हैं।

अगर आपने ATM में ट्रांजैक्शन किया है। साथ ही उस दौरान आपके अकाउंट की हैकिंग हुई है, तो उसको साबित करने के लिए बैंक सबसे पहले आप से उस एटीएम की आईडी मांगते हैं। जिसके जरिए बैंक यह देखते हैं कि आपकी बात सहीं है या नहीं

हर ATM की होती है यूनीक आईडी

बैंक जो भी एटीएम लगाते हैं, उसकी एक यूनीक आईडी होती है। जो कि सभी एटीएम पर लिखी होती है। वह एटीएम से निकलने वाली स्लिप पर भी लिखी होती है। जिसके जरिए यह साबित होता है कि आप फ्रॉड के वक्त एटीएम में मौजूद थे। जहां एटीएम लगा होता है, वहां एटीएम के पैनल पर या फिर कमरे में एटीएम आईडी लिखी होती है।

वीडियो फुटेज लेने में मिलती है मदद

जब कोई पीड़ित बैंक को शिकायत करता है तो उसके द्वारा बताई गई आईडी से ही सबूत इक्टठा होते हैं। बैंक आईडी के जरिए सीसीटीवी फुटेज से चेक करते हैं, कि उस समय आप एटीएम में मौजूद थे या नहीं। इसके अलावा एटीएम यूज करते समय कोई अजनबी आपके आस-पास तो नहीं था। इसके साथ ही आपके यूज करने से पहले एटीएम में किसी तरह की छेड़-छाड़ तो नहीं की गई है। इन फुटेज के जरिए ही आपका केस मजबूत होता है।

क्लोनिंग सबसे है आम

हैकर्स सबसे एटीएम में कार्ड स्वैप करन की जगह पर पतली सी फिल्म लगा देते हैं। जिसके बाद आप जैसी कार्ड स्वैप करते हैं, डाटा क्लोन हो जाता है। जिससे आपके कार्ड की पूरी डिटेल हैकर्स को मिल जाती है। दूसरा तरीका पासवर्ड फीड करने के स्पेस पर फिल्म लगाकर यूज किया जाता है। ऐसे एटीएम पर जैसे ही आप पासवर्ड डालते हैं, हैकर्स पासवर्ड को रीड कर लेता है। जिसके बाद वह आसानी से पैसा निकाल लेता है। कई बार एटीएम यूज करते समय हम पासवर्ड का ध्यान नहीं रखते हैं, साथ ही कई बार कार्ड भी एटीएम में ही भूल जाते हैं। जिसकी वजह से भी कार्ड का मिसयूज होता है।

Hindi News / Business / Finance / एटीएफ फ्रॉड हो जाए तो इस आईडी से रिकवर कर सकते हैं पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो