scriptजरीन खान कॉलेज में देंगी पर्सनैलिटी डवलपमेंट पर लेक्चर | Zareen khan invited by college to talk on personality development. | Patrika News
बॉलीवुड

जरीन खान कॉलेज में देंगी पर्सनैलिटी डवलपमेंट पर लेक्चर

कॉलेज द्वारा व्यक्तित्व विकास पर चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाने से जरीन बेहद उत्साहित हैं…

Jun 14, 2016 / 07:03 pm

dilip chaturvedi

zarine khan

zarine khan

मुंबई। अभिनेत्री जरीन खान को एक कॉलेज प्रबंधन ने व्यक्तित्व विकास पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया। इसका उद्देश्य उन लोगों में आत्मविश्वास का निर्माण करना है, जो अपनी शारीरिक बनावट के कारण किन्हीं कारणों से शर्मिदगी महसूस करते हैं। जरीन ने एक बयान में कहा, “कॉलेज द्वारा व्यक्तित्व विकास पर चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाने से काफी अच्छा महसूस कर रही हूं। इसके लिए उत्साहित हूं।” उल्लेखनीय है कि जरीन का सोशल मीडिया पर अधिक वजन को लेकर अक्सर मजाक उड़ाया जाता रहा है। ‘हेट स्टोरी 3’ की अभिनेत्री साई कबीर की आगामी फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में नजर आएंगी। जरीन को 2006 की फिल्म ‘अक्सर के सीक्वल के लिए भी साइन गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जरीन खान कॉलेज में देंगी पर्सनैलिटी डवलपमेंट पर लेक्चर

ट्रेंडिंग वीडियो