मुंबई। यकीनन अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन सुर्खियों में हैं। ऐ दिल है मुश्किल के बाद वो एक बार फिर बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं। हर कोई ऐश्वर्या की चर्चा करने में मशगूल है। जिस समारोह में वो शिरकत करती हैं, वहां सबकी निगाहें ऐश्वर्या को ताकती रहती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड समारोह के दौरान देखने को मिला। इस फंक् शन में यूं तो अमिताभ बच्चन थे, जीनत अमान थीं, रेखा थीं, लेकिन सबकी नजरें हर पल ऐश्वर्या को ही ढूंढ़ती रहीं। कह सकते हैं कि शनिवार की एक रात ऐश्वर्या के नाम रही। रेड कारपेट पर ब्लैक गाउन पहनकर जब ऐश ने कदम रखा, तो देखने वाले ठिठक गए।
गौरतलब है कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की इस ऐक्ट्रेस को मोस्ट ग्लैमरस स्टार (फीमेल) के सम्मान से भी नवाजा गया। पर क्या आप जानते हैं उन्हें ये ट्रॉफी दी किसने…? बॉलीवुड दीवा रेखा ने ऐश को इस खिताब से नवाजा। ये तो हम सभी जानते हैं कि ऐश और रेखा के बीच एक खास लगाव है, लेकिन कल दोनों को साथ देखकर इस बात की पुष्टि हो गई कि उनके बीच एक गहरा रिश्ता है।
ऐश को ट्रॉफी देते हुए हुआ रेखा ने कहा- ‘जब ऐश पैदा होने वाली थीं, तो उनकी मां लगातार मेरी फोटो देखती रहती थीं और देखिए नतीजा सामने है।’ वैसे रेखा ने ये बात मजाक में ही कही। बता दें कि सामने अमिताभ भी बैठे थे और जैसे ही रेखा ने ये बात कही, बिग बी के चेहरे में मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी।
हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ऐश और रेखा ने मंच साझा किया है। इसी साल एक अवॉर्ड शो में रेखा ने ऐश को ट्रॉफी दी थी और अवॉर्ड लेने केबाद ऐश ने कहा था- ‘मां के हाथ से ये अवॉर्ड मिलना बहुत ही खास है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत क्यों हैं? रेखा ने खोला राज…