मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीतिक इतिहास में एक ऐसा साहस भरा फैसला लिया, जिसके चलते देश के एक तबके की मानों भूख-प्यास, नींद उड़ गई है। बेशक, इस फैसले से देश में अफर-तफरी का माहौल है, लेकिन जो लोग मोदी के खिलाफ थे, अब वो भी ‘नमो नमो’ का जप कर रहे हैं। कुछ लोग परेशान भी हो रहे हैं, वो याद करें वो पुराने दिन, जब बैंकों में घंटों लाइन में लगकर पैसे जमा करवाते और निकालते थे। इसमें परेशान होने बात समझ से परे है..। हां, यहां काली कमाई करने वालों का परेशान होना समझ में आता है। हालंाकि, जहां देश के अधिकांश लोग मोदी के फैसले की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं…इसमें जाने-माने लोग भी हैं…बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं, वहीं बॉलीवुड के दो ऐसे सुपरस्टार भी हैं, जिनकी ओर से मोदी के इस फैसले पर कोर्ई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ये दोनों स्टार हैं सलमान खान और आमिर खान। वैसे अक्षय कुमार ने भी अब तक इस मामले में कोई ट्वीट नहीं किया है, लेकिन अक्षय की नियति पर शायद ही देशवासी शक करेंगे, क्योंकि उनकी देशभक्ति से हर कोई वाकिफ है… फिर भी सवाल तो उठता ही है कि आखिर अक्षय ने अब तक कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी है?

हम आपको बता दें कि लोगों को अक्षय कुमार के साथ-साथ सलमान और आमिर की प्रतिक्रिया का इंतजार है। दरअसल, दर्शक जानना चाहते हैं कि उन्हें मोदी का फैसले से सहमत हैं या नहीं…। सलमान खान और आमिर खान इस पूरे मामले पर चुप्पी बनाए हुए हैं, जबकि जब भी देश में कोई बड़ा मामला सामने आता है, तो वो कमेंट करने में जरा भी देरी नहीं करते हैं, लेकिन 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के फैसले पर वो खामोश हैं। हम आपको बता दें कि सलमान को अमेरिकी चुनाव में हिलेरी के समर्थन में ट्वीट करने का वक्त मिल जाता है, लेकिन देश के पीएम ने इतना बड़ा कदम उठाया, उस पर वो अपनी बात रखना जरूरी नहीं समझते। सलमान आतंकवाद याकूब मेमन के सपोर्ट में भी ट्वीट कर चुके हैं, लेकिन ‘नोट बंद’ पर वो चुप हैं। क्या वो मोदी के फैसले से खुश नहीं हैं? यदि ऐसा है, तो फिर उनकी नाखुशी की वो क्या वजह है?

दूसरी तरफ आमिर खान हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए सबसे आगे रहते हैं, लेकिन वो भी मोदी के फैसले पर चुप हैं। जो ओलंपिक्स के दौरान देश के खिलाडिय़ों को ट्वीट के जरिए लगातार बधाई दे रहे थे। फिल्म उड़ता पंजाब पर सेंसर की कैची लगने पर भी वो तिलमिलाए थे और ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी थी। देश को इंटोलरंट कहने के पहले भी आमिर ने एक बार भी नहीं सोचा, लेकिन मोदी ने 500 और 1000 रुपए को बैन किया, तो बोलती बंद हो गई। हालंाकि, प्रतिक्रिया देना या ना देना बेहद निजी मामला है, लेकिन वे पब्लिक फिगर हैं, ऐसे में उनके फैंस को उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार तो होगा ही।
बहरहाल, इन स्टार्स के मन में क्या चल रहा है, इसकेे बारे में हम कुछ नहीं कह सकते, लेकिन वो देश के जिम्मेदार और सेलिब्रिटी हैं, इस कारण उनसे रिएक्शन की उम्मीद करना भी गलत नहीं है। असल में देश में इतना बड़ा बदलाव हो रहा है और स्टार्स कुछ न बोलें, ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / 500-1000 के नोट बैन पर क्यों चुप हैं सलमान-आमिर, क्या है इनके मन में? जानिए