scriptVIDEO : अभिषेक ने बेटी आराध्या और ऐश्वर्या से प्यार को लेकर दिया ऐसा जवाब | when asked to abhishek, who he loves more aaradhya or aishwarya | Patrika News
बॉलीवुड

VIDEO : अभिषेक ने बेटी आराध्या और ऐश्वर्या से प्यार को लेकर दिया ऐसा जवाब

अभिषेक से फैन ने पूछा क्या आराध्या भी अपना करियर बॉलीवुड में बनाएंगी। तो अभिषेक ने जो जवाब दिया आपको यकीन नहीं होगा….

Nov 26, 2016 / 08:44 pm

भूप सिंह

Abhishek

Abhishek

मुुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर सवाल-जवाब के जरिए फैंस से रूबरू होते रहते हैं। हाल ही में एक सेशन में अभिषेक से फैन ने पूछा कि क्या उनकी बेटी भी बच्चन परिवार के नक्शेकदम पर चलेगी। फैन ने पूछा क्या आराध्या भी अपना करियर बॉलीवुड में बनाएंगी। तो अभिषेक ने जो जवाब दिया आपको यकीन नहीं होगा।


खैर जानते हैं अभिषेक ने बेटी आराध्या को लेकर क्या कहा? उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी को जो पसंद होगा वह वही करेगी और मुझे उसमें खुशी होगी। एक बच्चे के रूप में, मुझसे वही करने को कहा गया जिससे मुझे खुशी मिलती थी। उसके लिए भी मैं यही चाहता हूं कि उसे जो पसंद हो वो वही करे।’


‘अगले सवाल में अभिषेक ने बताया कि वह अपनी बेटी आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों को बराबर प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि आप अपनी पत्नी और बेटी के बीच प्यार को नहीं चुन सकते, इसलिए मुझे दोनों से बराबर प्यार है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / VIDEO : अभिषेक ने बेटी आराध्या और ऐश्वर्या से प्यार को लेकर दिया ऐसा जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो