मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री तापसी पन्नू आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। तापसी का जन्म 01 अगस्त 1987 को नई दिल्ली में हुआ था। तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली में ही पूरी की। उसके बाद कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया। स्नातक करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी।

साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता। तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। इसके बाद 2013 प्रदर्शित फिल्म चश्मे बद्दूर से तापसी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। तापसी ने अब तक नाम शबाना, बेबी, पिंक, चश्मे-बद्दूर और द रनिंग शादी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

फिल्म पिंक की जबरदस्त सफलता के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए तापसी पन्नू ने अपनी जिंदगी का एक सच बताते हुए कहा था कि कॉलेज के दिनों में उनके साथ हर दिन छेड़छाड़ होती थी। लेकिन तब वो कुछ नहीं बोल पाती थीं। फिल्म पिंक की जबरदस्त सफलता के बाद तापसी पन्नू ने कहा था कि पिंक जैसी फिल्मों की जरूरत हमारे देश को ज्यादा है ताकि लोगों की मानसिकता में बदलाव लाया जा सके। उस दौरान तापसी पन्नू ने कहा था कि कॉलेज के दिनों में लगभग हर दिन उन्हें कहीं न कहीं छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा था।

लोग गलत जगह पर हाथ लगाते से झिझकते नहीं थे। लेकिन तब वो चुप रह जाती थीं। कुछ बोल नहीं पाती थीं। तापसी कहती है ‘हमारे समाज में आप लड़कों को पलट कर जवाब नहीं दे सकते हैं लेकिन अब समय बदल रहा है और आज किसी तरह का शोषण सहन करना गलता होगा। यदि आपके साथ कुछ गलत हो रहा है तो धड़ल्ले से आवाज उठाओ और सामने वाले को पलट के जवाब दो। वरना चुप रहना ही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है।’

कीर्ति की माने तो महिला हो या पुरूष हर किसी को प्यार, रिश्ते और सेक्स को जाहिर करने का हक है। यदि कोई भी इन ज़ज़्बातों को फील करता है तो कोई भी बुराई नहीं है। और हां लड़का हो या लड़की, उसकी वर्जिनिटी उसका निजी मामला है। हालांकि महिलाओं को इस मामले में कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है।’ मेघालय से आई अभिनेत्री एंड्रिया तरांग के मुताबिक नार्थ-ईस्ट की होने के कारण उन्हें ज्यादा भेदभाव सहन करना पड़ा।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / कुछ नहीं बोल पाती थी तापसी पन्नू जब उसके साथ गलत हरकत होती थी, जानिए क्यों?