ये क्या? सोहा ने सनी देओल को मारा थप्पड़
सनी को थप्पड़ मारने के बाद सोहा काफी घबरा गई थी क्योंकि उन्होंने काफी जोर से मारा था सनी को।


मुंबई।हिन्दी सिनेमा में ढाई किलो के हाथ वाले एकमात्र अभिनेता सनी देओल को नाजुक सी एक्ट्रेस सोहा अली खान ने थप्पड़ जड़ दिया। यह जानकर हैरत में पडऩा वाजिब है क्योंकि दमदार एक्शन से दुश्मनों को धूल चटाने वाले सनी को सोहा का थप्पड़ मारना आश्चर्य में डाल रहा है।
दरअसल, सोहा ने सनी को यह तमाचा उनकी अपकमिंग मूवी ‘घायल वंस अगेन’ के सेट पर लगाया।खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सीन के मुताबिक सोहा को सनी को थप्पड़ मारना था।फिल्म में सोहा डॉक्टर की भूमिका निभा रही है और सनी ऐसे मरीज का रोल निभा रहे है।सनी एक सीन के मुताबिक अपने पागलपन में होश-ओ-हवास खो बैठते है और सोहा जो कि डॉक्टर है उन्हें काबू में लाने के लिए उन्हें एक थप्पड़ मार देती है।
सनी को नॉर्मल करने के लिए सोहा सेट पर उन्हें जोरदार तमाचा लगाती है।सनी को थप्पड़ मारने के बाद सोहा काफी घबरा गई थी क्योंकि उन्होंने काफी जोर से मारा था सनी को। सोहा डर गई थी कि इतना तेज थप्पड़ मारने के बाद सनी कही नाराज ना हो जाए? लेकिन,जब सनी ने शॉट ओके किया तो सोहा के जान में जान आई।
आपको बता दें कि सनी खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है जो कि 1990 में आई उन्हीं की फिल्म ‘घायल’ का रीमेक है।सनी के पिता धर्मेन्द्र इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर है और सनी इस फिल्म से पहले ‘दिल्लगी’ का निर्देशन कर चुके है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ये क्या? सोहा ने सनी देओल को मारा थप्पड़