मुंबई। बॉलीवुड एकजुट होकर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की तारीफ करने में जुट गया है ताकि सोशल मीडिया में जो बायकाट की मुहिम छिड़ी हुई, उस असर को फीका किया जा सके। बेशक आमिर खान की यह फिल्म अच्छी होगी, लेकिन उनकी दंगल की तुलना सुल्तान से भी की जाएगी, क्योंकि दंगल के ट्रेलर में ऐसे कई दृश्य दिखाई दिए, जो सुल्तान से मिलते-जुलते हैं। सच तो यह भी है कि पहली बार आमिर खान को मुकाबला किसी फिल्म से नहीं, बल्कि सीधे दर्शकों से है, जो उनके इंटॉलरेंस वाले बयान को लेकर बेहद खफा हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड एक स्वर में आमिर के दंगल की तारीफ में जुट गया है, लेकिन इसका फर्क दर्शकों पर कितना होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
फिलहाल, हम यहां एक ऐसे बॉलीवुड फिल्ममेकर की बात कर रहे हैं, जो आमिर को लेकर कई फिल्में बना चुके हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं विधु विनोद चोपड़ा की। विधु ने जब आमिर की अपकमिंग फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर देखा, तो वह तारीफ किए बिना रह नहीं पाए। उन्होंने आमिर खान की तारीफ करते हुए कहा कि अभिनय के लिए दीवानगी रखने वाला ही कोई व्यक्ति इस तरह की भूमिका निभा सकता है।
गौरतलब है कि ‘दंगल’ का ट्रेलर देखने के बाद हर कोई आमिर की तारीफ कर रहा है। फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, ‘एक कलाकार के रूप में आमिर मुझे वास्तव में अच्छे लगे। वह खुद को बेहतर से बेहतरीन बना रहे हैं। आमिर ऐसे परफेक्शनिस्ट इंसान हैं, जिन्हें हम “इडियट” कहते हैं, क्योंकि सिर्फ वही ऐसे किरदार निभा सकते हैं।’
विधु ने बताया, ‘अगर आप उस तरह के व्यक्ति नहीं हैं तो आप ढेर सारा पैसा कमाकर एक दिन दुनिया को अलविदा तो कह देंगे, लेकिन “इडियट्स” (अपने काम के लिए दीवानगी रखने वाले) की दुनिया अलग होती है। वे दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी हमेशा के लिए इस दुनिया में रह जाते हैं।’
उल्लेखनीय है कि फिल्म “दंगल” में आमिर खान ने असली किरदार महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभाई है, जो अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाते हैं और उन्हें गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रेरित करते हैं। बहरहाल, विधु विनोद चोपड़ा तो तारीफ में आमिर को ईडियट कहते हैं…दर्शकों की नजर में आमिर को लेकर क्या नजरिया है, इसका अंदाजा तो सोशल मीडिया में दंगल को बायकाट करने की मुहिम से बखूबी लगाया जा सकता है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए ‘दंगल’ का ट्रेलर देखने के बाद किस बड़े फिल्मकार ने आमिर को कहा ‘ईडियट’